आपका बूढ़ा संविधान

आपका बूढ़ा संविधान 


ये कैसा लोकतंत्र है ये कैसा संविधान है?

सांसदों के भेष मैं ये बैठे हैवान हैं। 


एक नए भवन की मानो आज राजपोषी है। 

न राष्ट्र है न राष्ट्रपति ये कैसी ग़र्म-जोशी। 


न लोक का विपक्ष है न लोक का सवाल है। 

न लोक की सुनवाई हो जगह जगह बबाल है। 


लाज शर्म राष्ट्र की क़तर क़तर ये खा गए। 

बेटियों के चीर हरता नए भवन में छा गए। 


तीन रंग ओढे बेठा कौन है वो देखले। 

देश जल रहा है, आग चाहे तू भी सेकले। 


भ्रस्टाचारी राजनीति, कौरवो की जीत हैं। 

कृष्ण (bureacracy) रो रहा है, अर्जुन(Press) भी भयभीत है। 


राम लाचार(SC), हनुमान (Agencies) शक्तिहीन है। 

देश की लगाम रावण के अधीन  है। 


संविधान गिर पड़ा है, माता लहुलुहान है। 

मज़हबो के नाम बंट गया ये हिन्दुस्तान है। 


न मैं एक इंसान हूँ न अब तेरा भगवान् हूँ। 

गणतंत्र का षड्यंत्र हूँ एक बूढ़ा संविधान हूँ। 


फफक-फफक मैं रो रहा हूँ, तड़प-तड़प में जी रहा हूँ।  

धधक-धधक मैं जल रहा हूँ, सिसक-सिसक में मर रहा हूँ। 


तिलांजलि वो दे चुके, अब किसको दाग दे रहे हैं। 

जीते जी मैं मर गया,अब क्यों संविधान कह रहे हैं। 


आपका बूढ़ा संविधान 

वरुण पंवार 


Daandi-Kaanthi | डाँड़ी काँठी भेटण जोलू बाटू भुलि गेनी

आज जोलू भोल जोलू बरसु बीति गेनी,
डाँड़ी काँठी भेटण जोलू बाटू भुलि गेनी।

मेरु पराण मेरी पछाण जलम भूमि छे व,
धे लगान्दि गाड़-गदनि मैं मिलण भी ऐ व।

कन भचयांदी थे दादी मेरी व क़नूड फुटि गेनी,
बाच देदेइक गोला गलवाड़ा फुली गेनी।

मैन सुणि बल टूटिगे कुड़ी बल पठाली रेडी गेनी,
धीवड़ा, छिपड़ा, मूसा, बिरला सभी खोले गेनी।

आज जोलु --------------------------------------
डाँड़ी काँठी --------------------------------------

कुडा पेतर मोरा ऐतर, सोलु रिखलु भाई,
कमोली, बठगी, थाली, करछी, गदरा लुकण ग्याई।

भैंसा-बखरा, गोडा-बछला, घेणा-अणयाट धरु धार,
बाड़ा-उज्याड़, सगोड़ा-गुड़्यार बे, देखंडी त्येकु तिबार।

चुल्लु-सिलोटु, कुंडू-उल्ख्यारु, लग्यां छन बल सार,
चा बणालु, गिंजालु उठालु क्वे, लौण पिसलु अबकी बार।

आज जोलु --------------------------------------
डाँड़ी काँठी --------------------------------------

डाला-बोटा, फंगा -टुकेंडा अफु रेगेनी हालांदा,
चूली-खुमानी, अरु-अखोड़ो कि ढांग लगायीं त्वेकू लाटा।

स्वेटा-सुलयट्टा, जुड़ा-दथडा, क्वीडा सड़ी गेनी,
देँ कुटणु कु घाम बुडिगे, चौक टूटी गेनी।

खोली खुलिगे, कुण्डी झडिगे, चौक टपरान्दु,
झोंकलां-फोकला, केम्पु-हिसरुका, बाटू रगरयांदू।

आज जोलु --------------------------------------
डाँड़ी काँठी --------------------------------------

बाटा-घाटा, जग्वाल रेगिनी, रेगिनी घुघूती घुराणी,
निन्यारा तख नींनरयाट करणा, डांडी-काँठी फूटी रोणि।

भेरू-देबता, भूत-अछरी सब हाथ जोडणा त्वेकू,
ओ लठ्याला ये स्वर्ग अपड़ा, मुख जतरा कन  ऐतू।

बूढ़-भूढयों का दांत झड़ी गेन, फुली गेन सप्पा बाल,
घ्यू गलायु, हलुंगु सलयायु त्वेकु बुलोंंदी रेगी बग्वाल।

आज जोलु --------------------------------------
डाँड़ी काँठी --------------------------------------

मैं समय हूँ - I am time

मैं समय हूँ - I am time

ये पेशा मेरा महज़ तेरा इम्तिहान लेने का है, इसे दिल से न जोड़ "मैं समय हूँ"
मुझसे कभी मिलो तो दिल से मिलो, पुर्सत से तो मेरा कोई तालुख ही नहीं

रख अपने अहंकार को अपने दिमाग की दहलीज तक
दिल पे अहंकार की अगर दस्तक हुई तो वो नफरत की चिंगारी होगी मैं नहीं

सुना है मैंने आज कल तहज़ीब भी कई ऐनक पहनती है
तहजीब दूर की है कि पास की काश मापने का एक पैमाना भी होता

बेवजह ही लोग मेरी काबिलियत पर शक करते हैं, कहीं राजनीती तो कहीं कूटनीति
शायद डरते हैं अपने अस्तित्व के लिए और जला देते हैं अपना ही एक चेहरा

हैरान भी हूँ मैं और परेशान भी हूँ मैं, "मैं समय हूँ" करूँ तो मैं क्या करूँ
ये कायनात, ये नफरत, ये मजबूरी, ये तहजीब सब मेरे बिना अधूरी हैं

ऐ इंसान समझता क्यों नहीं, तू मिट्टी है कब तक लड़ता रहेगा मिट्टी से
घर बना, गाडी बना किसीको दुश्मन न बना "मैं समय हूँ" मुझे साजिस न बना

मुझे कमजोर न समझ, मुझे खुदा न समझ, न तकदीर समझ न कोई तस्वीर समझ
जा समझ उस खंडहर हुए घर के आँगन में क्यों एक बूढा पेड़ आज भी हरे पत्ते रखता है

तुझसे शिकायत तो मुझे बहुत है, पर उम्मीद कई ज़्यादा, क्योंकि तू एक पेड़ तो नहीं
तू चल, तू भाग, तू उड़ पर रुक तो नहीं, क्योंकि तू मेरा ही एक प्रतिबिंब है

तू ध्यान है, तू ज्ञान है, तू विजय है, तू सम्मान है, तू कर्म है तू ही फल भी, तू इंसान है और तू ही समय भी
तू जी भरकर खर्च कर मुझे ऐ मेरे बटे, पर अफ़सोस मुझे ये है कि मैं हमेशा के लिए तेरा नहीं हूँ

वरुण पंवार

"उत्तराखंड ख़ास है" Uttrakhand khaas hai

चार धाम वो देव भूमि के स्वर्ग सिद्धि पथ कहलाते
जन जन है अभिलाशी ऐसा, धन्य -धन्य  हैं दर्शन जो पाते।

सर-सर पवन भी गीत लगाता, डाली-डाली नाच उठे तब,
छल-छल नदी भी  शोर मचाती, ऐसा लगे कि नाद  बजे तब।

बांज-बुरांस और चीड़-देवदार बीच बसा वो गाँव सुहाना,
बादल चुम्बन करे धरा पर, इंद्र धनुष का बना बिछोना,

पगडण्डी ही एक सड़क अनोखी, पैदल  दौड़े सबकी गाडी,
घर-आँगन और खेत सजाती धन्य-धन्य है पहाड़ी नारी।

कण-कण में ईश्वर है बसता, हृदय-हृदय पावन-पावन,
भावुकता हर प्राण-प्राण में, हर घर है यहाँ वृंदावन।

ढोल, दमो, तुरी स्वागत करते, मेलो का रंगीन मिजाज़,
डोली-डोली नंदा बसती, गाँव-गाँव में ईश्वरीय रिवाज।

मिटटी यहाँ की सोना उपजे, रक्त-रक्त बलिदानी है,
उत्तराखंड ही नहीं नाम यहाँ का, ये कई वीरो कि कहानी है।

क्या से क्या अब घटित हुआ जैसे श्रापित उत्तराखंड हुआ,
रूद्र रूप अवतरित हुआ और उत्तराखंड खंड-मंड  हुआ।

डामो की चोटों का श्रय, हर घाव-घाव दिख जाएगा,
बिजली कि तारो का फंदा, उत्तरांचल फांसी चढ़ जाएगा।

क़त्ल पहाड़ो का कर डाला, रक्त नदियों का जमा दिया,
देवजन भाड़े के पर्वत खोजें, विकास है सर्वोच्य ये जता दिया।

गाँव-गाँव में  बाघ लगा है, जंगल-जंगल आग,
खेत-खेत भवन उपजे, अब क्या करना है साग?

देव संस्कृति लुप्त हुई अब, प्राण प्रतिष्टा बस दूरदर्शन,
बोली नरक सिधार गई,उसे अंग्रेजी देती है तर्पण।

विकास है या ये विनाश है, देवताओ को थोड़ी सी आस है,
करलो ध्यान, है ये अभियान कि '"उत्तराखंड ख़ास है "

वरुण पंवार 

"समय का पहिया है, उम्र का सहारा है" Samay Ka Pahiya Hai, Umr Ka Sahara Hai

एक जहाँ की ख्वाईश थी, एक जहाँ बनाना है।
कांटो पे चल-चल कर, राहों को सजाना है।

एक ज़िद थी पाने की, एक गम था खोने का।
जब घर से था निकला, डर था गुम होने का।

परिश्रम की श्याही से, ये रेखाएं ही घिस दी।
आरजुओं की चक्की में, ये उंगलियाँ ही पिस दी।

पहले भी मैं रोया था, फिर आज मैं रोदूंगा।
कुछ आज कमाया है, कुछ कल भी बटोरुंगा।

दिन-रात मैं घूमा जब, निराशा के बादल थे।
दुनियां ये देखी तो, आशा के काजल थे।

एक राग अधूरा सा, फिर पूरा हो पाया।
एक से दो होकर, घर-बार समझ आया।

किलकारी आँगन में, जो गूंजी तो जाना।
बंटता है कैसे, प्यार का पयमाना।

ऊँगली की ऊँचाई, मुस्किल था पकड्पाना।
बरसो की कोशिश अब एक लाठी मुझे पकड़ना।

समय की शाजिस बस, मुरझाये ऐनक भी।
पक गयी दाड़ी तो, बन गए हम लेखक भी।

एक पगड़ी है सर की, संभाल के रखना रे।
इज्ज़त की रोटी को, तुम घर में रखना रे।

एक भार ये मेरा भी,तू उठाले रे बच्चे।
चार काँधे बस, अब जुटाले तू अच्छे।

ना कुछ ये मेरा था, न ये कुछ तेरा है।
समय का पहिया है, उम्र का सहारा है।


वरुण पंवार

जपले भजले प्रभु-प्रभु , Japle Bhajle Prabhu-Prabhu

गुरु शहस्त्र गुरुबानी बोले गुरु ग्रन्थ का दीवाना होके,
बहती धारा रही धरा पर एक चंचल मन मंदिर सा होके,

जितना तेरा हासिल उतना मेरा कुछ कुछ बाकी,
प्रभु नशा बसे रोम रोम, फिर मदिरा नशा न साकी,

कोई परिंदा उड़ता न जो नाम परिंदा भी उड़ जाता,
प्रभु रंग चढ़ जाता जिस पर, नाम वो नहीं मिट पता,

सब खजाना जग ने जाना, एक खाजाना जो पाया तो,
बिन खोजे जो मिल पाया, वो ही प्रभु को भज पाया सो,

रज-रज मोती पद-पद बिखरे जो पद चूमे सुखी हुआ,
मन जिस में घर रब का न हो, जिसमे मंदिर वो घर हुआ,

वरुण पंवार

"कवी की परिभाषा" kavi ki paribhasha

कवी की कल्पना एक नया जहाँन की तलाश होती है,
बनके भंवर वो फूलों की महक में भी खो जाता है,
या बनके सपना कभी भी किसीका हो जाता है,
उसके जहाँ का प्रमाण बस उसकी मौजूदगी है,
लहू में भी घुल कर रगों में तूफ़ान भर देता है,
बनके फ़रिश्ता भगवान् को पत्थर कर देता है,
कैसे मौसम से रूबरू होता है,कि हँसते हँसते ही रो देता है,
एक ही कहानी लिखते कहीं कई कलम रुक जाती हैं,
और एक अक्षर पड़कर कई निगाहें झुक जाती हैं,
खुद में खुद को उतार कर एक शाजिश करता है ,
बदनाम होकर भी और गुंजाइश रखता है,
हर स्वाद को चख लेने की ही जुस्तजू में रहता है,
लिख कर डंस लेता है जुबान से कुछ नहीं कहता है,
ख़्वाबों में भी ख़्वाबों का कारवां चलता है,
समंदर की लहरों पर भी एक आशियाना पलता है,
दीदार रोज़ करता है अपने हमसफ़र का वो,
कुर्बानी भी एक आदात ,दिलो-जिगर का वो,
पागल है वो, जख्मो को देखे तो घायल है वो,
सूनी आँखों का काजल, पैरों की पायल है वो,
सच कहूँ तो फिर एक आतंकी बादल है वो,
काट कर हतेली नाम भी लिखता है वो,
सुने ख़्वाबों में सपनो के रंग भरता है वो,
एक कविता उसकी दीवानी, तो वो आशिक उसका,
खुश्क दरिया में रवानी, तो वो हासिल उसका,
कोई देह ऐसा नहीं जिसकी कोई छवि नहीं,
और कोई संसार ढूँढो ऐसा जहाँ कोई कवी नहीं,
ढूँढ लो कहीं भी जहाँ भी रब रचता है,
रब से पहले भी एक सोच कि कवी बसता है,